वेदांता लिमिटेड(Vedanta Share) के शेयर में आज 15 मई 2024 को लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी देखी गई है एवं बाजार आज हर निशाने के साथ वेदांता शेयर का बंद हुआ है शुरुआती में कारोबारी में कंपनी के शेयर में तीन प्रतिशत तक की तेजी देखी गई और यह ₹450 के भाव तक पहुंच गए थे पिछले महीने में वेदांता शेयर तकरीबन 20% दी बढ़ चुका है.
Vedanta Shares
Vedanta Share Price: अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली माइनिंग कंपनी, वेदांता लिमिटेड के शेयर आज 15 मई को लगातार चौथे दिन हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई और यह 450 रुपये के भाव तक पहुंच गए थे। पिछले एक महीने में वेदांता का शेयर करीब 20 फीसदी चढ़ चुका है। वेदांता के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में इस शेयर का वेटेज बढ़ गया है।
My name is Gaurav and I am from Deoghar, Jharkhand, i am a writer in this website (Earnjhnews.in). I have experience of writing blogs for the last 5 years and I have written blogs in various categories and have also worked in various websites. I like to write blogs in categories like education, job, scheme, car, motor, earning, stock market, trading etc. Our aim is to provide correct and accurate information to people through this website so that people can easily get information. Thank you.