Sensex Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी ने 14 मई 2024 को दिन मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां पर 328अंकऊपर गया वहीं निफ्टी बढ़ करके 22,200 पर चला गया है. इसके शेयर बाजार में जिन्होंने भी निवेश किया था उन सभी निवेशकों की संपत्ति आज पूरे दिन में तकरीबन 4.8 लाख करोड़ सिर्फ एक दिन में बढ़कर के हो गया है.

FMCG और फर्म को छोड़कर BSE के सभी सेक्टरइंडेक्स हरे निशाने में बंद हुए है यानि की इन में बढ़ोतरी हुई है सबसे अधिक तेजीसे जो बड़ा है वह मेटल और कैपिटल गुड्स शेयर में रहे. वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.14% थे और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.79% की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
आज बाजार बंद होने से पहले बीएसई सेंसेक्स ने 328.48 अंक 0.45% बढ़कर के 73104.61 अंक पर बंद हुआ. वही NSE का 50 Share वाले इंडेक्स निफ्टी 113.80 अंक यानी कि 0.51% की तेजी के साथ 22,217.85 पर आज बंद हुआ है.
निवेशकों ने कमाया 4.6 लाख करोड़ सिर्फ एक दिन में
BSE में लिमिटेड कंपनियों का कुल बाजार कैपिटल आज 13 May से बढ़ करके 402.01 लाख करोड रुपए पर पहुंच गया जो इसके पिछले कारोबारी देने यानी की 10 May 2024 को 397.41 लाख करोड रुपए था. इस तरह बीएससी में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 4.6 करोड रुपए बढ़ गया है या दूसरे शब्दों में कहे तो निवेशकऑन के पैसों में 4.6 लाख करोड रुपए का मुनाफा हुआ है.
Read More: Learn about Stock Market
निष्कर्ष
हमने यहां देखा कि आज स्टॉक मार्केट कैसा रहा की 14 में 2024 का जो मार्केट था वह कैसा रहा एवं उसमें जो निवेशक है उन्होंने कितना आज के बाजार से कमाया उम्मीद करते हैं कि यह न्यूज़ आपके लिए मददगार रहेगी. अगर इसमें किसी भी तरह का आपको गलती नजर आए या किसी भी तरह का आप सुधार करवाना चाहते हैं तो आप हमें जरूर से कमेंट में अवश्य बताएं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए प्रदान की जा रही है। यहां यह उल्लेख करना जरूरी है कि बाजार में निवेश करना बाजार जोखिमों के अधीन है। एक निवेशक के रूप में, पैसा निवेश करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ से सलाह लें। earnjhnews.in कभी भी किसी को यहां पैसा लगाने की सलाह नहीं देता।
Sanex Market