Post office scheme 2024: क्या आप भी चाहते हैं कि हर महीने घर बैठे बैठे आपको 20 से ₹22,000 महीने के मिले? इस स्कीम के तहत आपको भी घर बैठे बैठे एक सैलरी की तरफ ₹20,500 हर महीने मिलेंगे। तो बने रहिए हमारे इस पोस्ट के साथ और जानिए कि किन लोगों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा, कैसे मिलेगा और कहाँ मिलेगा?

Table of Contents
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम
Post Office Yojna: जैसा कि इस स्कीम के नाम से ही पता चल रहा है कि यह योजना 60 साल के उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है ताकि रिटायरमेंट के बाद इसमें सीनियर सिटिजन को रेगुलर इनकम मिल सके। इस स्कीम के तहत आपको छोटे मोटे खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर रहकर आपको खुद ही सैलरी के तौर पर खर्च मिलते रहेंगे। इस योजना पर फिलहाल सरकार 8 .2% की दर से ब्याज दे रही है।
Also Read: Jharkhand ITI का जारी हुआ मेरिट लिस्ट, यहाँ से करे डाउनलोड
कैसे उठाएं पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम का लाभ?
Post Office Senior Citizen Savings Scheme: इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले सीनियर सिटिजन को 15 लाख रुपए एक साथ जमा करना होगा। इस योजना का टाइम पीरियड 5 साल है। इस स्कीम के 5 साल के टाइम पीरियड में आगर आप अपने अकाउंट में ₹15,00,000 जमा रखते हैं तो आप इन पांच सालों में ₹2,00,000 तक का ब्याज कमा सकते हैं। अगर आप इसमें अपने रिटायरमेंट का पैसा अधिकतम 30 लाख रुपए जमा करते हैं तो आप महीने के ₹20 ,500 ब्याज के रूप में कमा सकते हैं।
Post office scheme : सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम के फायदे
यह सेविंग स्कीम सरकार के द्वारा चलायी जाती है। यानी आपके पैसे सुरक्षित और गारंटी इनकम के साथ रहेगी। इस स्कीम में ₹1,50,000 तक टैक्स की छूट मिलती है। 8.2% की दर से ब्याज मिलता है। प्याज को पैसे हर साल जनवरी, अप्रैल, जुलाईऔर अक्टूबर के महीने के पहली तारीख को आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।
Click Here to Apply for Post office Scheme
Kam chaeye sir mil jayega
Ok
Muje post office me bhut interested he ESI liye from ko fil kiya hai