Jharkhand Police Rejection List 2024: Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) ने हाल ही में Jharkhand Police Constable Competitive Examination 2024 का Notification जारी किया था। इस Examination में Constable Vacancy थी जिसमे Total 4919 posts थे जो की 10th पास लेवल के थे। इस vacancy की अवधी 22 January 2024 से लेकर 21 February 2024 तक थी। यह परीक्षा झारखंड के अलग-अलग जिलों में Police Constable के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही थी।

Table of Contents
Jharkhand Police Rejection List 2024: Download
Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) ने Jharkhand Police Constable Competitive Examination 2024 का Rejection List जारी कर दिया है। JSSC के इस जारी किए गए List को देख कर आपको पता चल जाएगा कि आपका Selection इस Vacancy में हुआ है या नहीं। इस लिस्ट को JSSC ने 20 June 2024 को जारी किया गया है। इस list को कैसे डाउनलोड करना है इसकी सारी जानकारी नीचे दिया गया। Jharkhand Police Vacancy 2024 से सम्बंधित सभी प्रकार कि अपडेट प्राप्त करने के लिए earnjhnews.in विजिट करते रहें .
Also Read: KUKU FM is Hiring : घर बैठे काम करके कमा सकते हैं महीने के ₹32000
Also Read: Forest Guard Vacancy: 12वीं पास के लिए फॉरेस्ट गार्ड में 1484 पदों का नोटफकैशन हुआ जारी
आवेदन रद्द होने का कारण ?
आवेदकों को यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि यथास्थिति फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किये बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तथा इसके अभाव में सम्बन्धित आवेदक की अभ्यर्थिता आयोग द्वारा रद्द कर दी जायेगी जिसके लिए सम्बन्धित आवेदक स्वयं उत्तरदायी होंगे।
उक्त सूचना एवं सुविधा के बावजूद भी आवेदकों द्वारा आवेदन का प्रारम्भिक चरण ही पूरा किया गया, परीक्षा शुल्क भुगतान नहीं किया गया, परीक्षा शुल्क भुगतान के उपरान्त फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया गया तथा एक से अधिक आवेदन जमा किया गया है। उक्त सभी आवेदकों से प्राप्त आवेदन रद्द किया जाता है जिनकी सूची (आवेदन संख्या) निम्नवत् है.
Also Read: Post office scheme : घर बैठे महीने के मिलेंगे 20,500
How to Download Rejection List
नीचे दिए गए Steps को follow करके आप Rejection list डाउनलोड कर सकते हैं:
- Step 1: नीचे दिए गए Important links वाले section से यह जेएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट (www.jssc.nic.in) से रिजेक्शन लिस्ट के डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step 2: यह आपको JSSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर redirect कर देंगी।
- Step 3: उस window के right side के ऊपर वाले कोने में आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा वहां से आप इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.
Important Links
Notice Regarding Rejection List Under JCCE-2023
Jharkhand police
Village – kochra, p.o – kochra , p.s – Hatgamharia , block – Hatgamharia, District – West Singhbhum, pin code – 833203