JAC Class 11th Updated News 2025 : झारखंड अधिविध परिषद ने कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षा मैं के महीने में लेने का फैसला कर लिया है परंतु परीक्षा से पहले झारखंड अधिविध परिषद ने कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। छात्र एवं छात्राएं जो कक्षा 11वीं के हैं एवं स्कूल के शिक्षक एवं प्रधान किस लेख को अंत तक पढ़े।

Table of Contents
जैक कक्षा 11वीं के विद्यार्थी करवा सकते हैं पंजीयन में संशोधन
झारखंड अधिविध परिषद ने कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए 8 अप्रैल 2025 को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक सूचना जारी किया। इस सूचना के आधार पर जैक ने यह जानकारी दी है कि कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी के लिए संशोधन पोर्टल को शुरू किया जा रहा है। अर्थात, कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी की पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विद्यार्थी जिनका पंजीयन के समय जमा किए गए व्यक्तिगत जानकारी में किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है तो वह इन त्रुटियों का सुधार करवा पाएंगे।
झारखंड अधिविध परिषद ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 8 अप्रैल 2025 को WEB-NOTIC3 15/2025 को जारी किया। जिसमें यह लिखा है कि “एतद् द्वारा कक्षा 11 (पंजीयन 2024-26) परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले नियमित/स्वतंत्र छात्र/छात्रा उनके अभिभावकों तथा संबंधित +2 विद्यालय/इंटर महाविद्यालय के प्रधानों को सूचित किया जाता है कि कक्षा 11 की परीक्षा, 2025 के लिए प्रवेश पत्र निर्गत करने के पूर्व वांछित संशोधन करने का निर्णय परिषद् द्वारा लिया गया है। संशोधन की प्रक्रिया दिनांक 09.04.2025 से 15.04.2025 तक परिषद् के वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के Exam Form Portal section के माध्यम से ऑनलाइन सम्पादित की जाएगी ”
झारखंड अधिविध परिषद ने साझा की संशोधन की प्रक्रिया के चरण
कक्षा 11वीं की ऑनलाइन संधारित् उत्तर में संशोधन निम्नवत चरणों के आधार पर किया जाएगा।
- परिषद के पोर्टल पर विद्यार्थी Student Login पर क्लिक करके लॉगिन करें।
- परिषद द्वारा आवंटित Student ID भरे।
- अब आपके Screen पर Examinee Information sheet दिखाई देगा जिस पर आपका व्यक्तिगत जानकारी होगा।
- Examinee Information sheet की अच्छी तरह से जांच करें एवं यदि विद्यार्थी किसी प्रकार का संशोधन चाहते हैं तो वांछित Field का चुनाव करके Forward and Submit to Principal button का उपयोग कर सबमिट कर दें ।
- छात्र/छात्रा द्वारा प्राप्त अनुरोध पर +2 विद्यालय/महाविद्यालय परिषद् के पोर्टल पर User ID/Password का उपयोग कर School login करें। जिन भी विद्यार्थियों ने संशोधन के लिए अनुरोध किया होगा उनके नाम के सामने Edit का Option दिखाई देगा।
- विद्यालय के शिक्षा अथवा प्रधान विद्यालय के पोर्टल से Edit के Option पर क्लिक करके वंचित संशोधन करें एवं संशोधन को Approve करने के बाद संशोधित चेकलिस्ट प्रिंट कर ले।
- ध्यान दें ! यह अवसर विद्यार्थियों के लिए अंतिम अवसर है। निर्धारित तिथि के बाद कोई सुनवाई नहीं की जाएगी।
Also Check :
FAQs
झारखंड अधिविध परिषद का आधिकारिक वेबसाइट कौन सा है ?
झारखंड अधिविध परिषद का आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ अथवा https://jacexamportal.in/ है।
कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी अपने संधारित डाटा में संशोधन कैसे कर सकते हैं ?
JAC Board कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी ऊपर बताए गए चरणों का अनुसरण करके अपने संधारित डाटा में संशोधन कर पाएंगे।
जैक बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षा कब होगी ?
झारखंड अधिविध परिषद ने यह सूचना दी है कक्षा 11वीं की परीक्षा के लिए जो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनमें से कुछ परीक्षा केंद्र पर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य भी किया जाएगा इसलिए जैक बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षा अगले महीने उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोजित करेगी।
निष्कर्ष
आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी देने की कोशिश की है कि झारखंड अधिविध परिषद ने कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए संशोधन को पोर्टल निश्चित अवधि के लिए खोल दिया है। जिन भी विद्यार्थियों को लगता है कि उनके द्वारा पंजीयन के समय दी गई व्यक्तिगत जानकारी में किसी प्रकार की त्रुटि है वह ऊपर बताए गए संशोधन की प्रक्रिया के चरणों का अनुसरण करके अपने Submit Data में संशोधन कर सकते हैं।
आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि हमारे किसी भी पाठक (readers) को इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का संदेह है तो वह नीचे comment करें एवं अपने संदेह के प्रति उचित जवाब उपाय। धन्यवाद !