JAC Board News: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंटर कॉलेजों में सीट घटा दिए जाने के कारण इस बार दसवीं पास छात्रों को इंटर कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए काफी परेशानी का करना होगा सामना.

Table of Contents
JAC Board News bad News For Students
“इंटर कॉलेज की सीटों में कटौती की खबर से चर्चा छाई है। यह खबर हंगामा और उत्साह दोनों भरा है। सीटों की कमी से छात्रों की मनोबल में गगनचुंबी बढ़ी है। लेकिन यह उनके आधुनिक आदर्शों के साथ भी टकराता है, जहां प्रत्येक छात्र को अवसर मिलने चाहिए। यह समय है कि हम सभी समझें कि शिक्षा को लेकर विरोध की बजाए समाधान और समझौते की दिशा में काम किया जाए।”
Also check – Google Is Hiring: गूगल से घर बैठे काम करके कमाये महीने का 87000 रुपए
जैक अध्यक्ष व शिक्षा सचिव से सीट बढ़ाने की मांग
सिस्टर मेरी ग्रेस ने बताया कि अतिरिक्त सीट की मांग को लेकर जैक अध्यक्ष और शक्षिा सचिव से मुलाकात हुई है. पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अतिरिक्त सीट को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. संभव हुआ तो अनुमति दी जायेगी. इधर, प्राचार्य ने कहा कि अतिरिक्त सीट की अनुमति मिलने के बाद ही आवेदकों का नामांकन पूरा किया जायेगा. सूचना इंटर कॉलेज की वेबसाइट व नोटिस बोर्ड में दी जायेगी.
Also Check: JAC Class 8th Result 2024,आज आएगा रिजल्ट
जैक की ओर से इंटर कॉलेज की सीट की कटौती का कोई संशोधन प्राप्त नहीं हुआ है. प्राचार्य सिस्टर मेरी ग्रेस टोप्पो ने कहा कि पूर्व में जहां प्रति संकाय 640 अतिरिक्त सीटों की अनुमति मिलती थी, इसे अचानक इस सत्र से घटा दिया गया है. इंटर कॉलेज में बड़ी संख्या में जैक और सीबीएसइ स्कूलों से 10वीं सफल छात्राएं आवेदन करती हैं. इस वर्ष भी छात्राओं ने ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन किया है. जबकि, अब तक अतिरिक्त सीट की अनुमति नहीं मिलने से छात्राओं के नामांकन में देरी हो रही है.