JAC 12th Model Paper 2025 (Download PDF) झारखंड बोर्ड 12वीं मॉडल पेपर जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Mobile App Download

JAC 12th Model Paper 2025 नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का स्वागत है हमारे एक नए लेख में इस लेख में हम आप सभी लोगों को झारखंड द्वारा जारी किए गए मॉडल पेपर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। तो जैसा की आप सभी लोगों को मालूम होता है। ये हर साल झारखंड सरकार परीक्षाएं आयोजित करती है। वो परीक्षा 10th की हो या फिर 12th इन दोनों Board Exam कि हर साल आयोजित कराती है।

तो जो भी अभ्यर्थी हो इस 12th परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं। उन लोगों के लिये सरकार बेहतरीन तैयारी करने के लिए हर साल Model Paper का आयोजित करती है। इस JAC 12th Model Paper 2025 कक्षा 12th के Syllabus तथा Exam Pattern क्या आधारित पर इसे डिजाइन किया जाता है।

वास्तविक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न को कुछ इसी प्रकार के अंदाज पर बनाया जाता है कि सभी अभ्यर्थियों को अभ्यास हो ये किस प्रकार झारखंड सरकार 12th Exam Conduct कराती है। तो मैं साथ में ये भी आप लोगों को जानकारी दे दूँ की झारखंड सरकार ने अपनी JAC 12th Model Paper 2025 को आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा Launch कर दिया है। अगर आप भी इस मॉडल पेपर को Download करना चाहते हैं और अपने Exam के प्रति बेहतरीन प्रदर्शन करना भी चाहते हैं। तो आपको इससे पढ़ना अनिवार्य होगा।

हमने इसकी डाउनलोड करने के Link नीचे दे रखी है आप सिम्पली इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

JAC 12th Model Paper 2025 Overview

DetailsInformation
Board NameJharkhand Academic Council (JAC)
Exam NameJharkhand Intermediate Exam 2025
Session2024-25
Exam Dates11 February 2025 to 03 March 2025
Model Paper Release03 January 2025

Read Also:- Upcoming Govt Jobs in JSSC New Recruitment 2025 for 348 Post | JSSC के लिए लेख सहायक के 348 Post पर सीधी भर्ती की जाएगी 12th Pass करें आवेदन |

JAC 12th Model Paper 2025
JAC 12th Model Paper 2025

हमने नीचे सेट बाइ सेट और Arts ,Commerce ,Science वाले अभ्यर्थियों के लिए पूरे विस्तार रूप से लिंक को जारी कर दिया है। आप इस के माध्यम से आसानी पूर्वक से अपने JAC 12th Model Paper 2025 (Download PDF) कर सकते हैं।

Arts
Hindi (Core)Set-1
Hindi ( Elective)Set-1
Hindi BSet-1
English ( Core)Set-1
HistorySet-1
EconomicsSet-1
GeographySet-1
SanskritSet-1
UrduSet-1
Science
MathsSet-1
PhysicsSet-1
ChemistrySet-1
BiologySet-1
Computer ScienceSet-1
EcnomicsSet-1
English ( Core)Set-1
Commerce
Business StudiesSet-1
AccountancySet-1
Business MathematicsSet-1
EntrepreneurshipSet-1
EcnomicsSet-1
English ( Core)Set-1

Jharkhand Board 12th Model Paper 2025: डाउनलोड करें सभी विषयों के प्रश्न पत्र

Jharkhand Academic Council (JAC) ने कक्षा 12वीं के लिए Model Question Papers 2025 जारी करने की घोषणा की है। यह Jharkhand Academic Council Model Question Papers द्वारा Published Syllabus के आधार पर JCERT द्वारा तैयार किए जाते हैं।

आप सभी छात्र-छात्राएं अपनी कक्षा 12वीं के सभी विषयों के Model Questions हमारे वेबसाइट से ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

JAC 12th Exam Pattern 2025

इस एग्जाम को कॉन्टैक्ट कराने में कुछ इम्पोर्टेन्ट Exam Pattern है जैसे की परीक्षा एक टर्म में ली जाएगी , परीक्षा उत्तर पुस्तिका में ले जाएंगे , बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न 30 अंक के और सब्जेक्टिव प्रश्न 50 अंक के होंगे, 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा होगी , परीक्षा में संपूर्ण पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे , परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है ,परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे होगी ,कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 03 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी

Question TypeNumber of QuestionsMarks
Objective3030
Subjective1650
I.A. or Practical2020
Total Marks100
Passing Marks33

JAC 12वीं मॉडल पेपर 2025: कैसे करें डाउनलोड

JAC 12वीं मॉडल पेपर 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आप JAC केOfficial website पर जाएं:
    Jharkhand Academic Council (JAC) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें:
    https://jacexamportal.in/
  2. परीक्षा सेक्शन में Navigate करें:
    मेनू बार में उपलब्ध”Model Question Paper” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपनी Class चुनें:
    दिए गए विकल्पों में से कक्षा 12वीं का चयन करें।
    इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  4. Access subject wise model papers:
    संबंधित विषय का चयन करें और PDF फॉर्मेट में मॉडल पेपर खोलें।
  5. Download Model Paper:
    मॉडल पेपर को अपने डिवाइस में डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें।
  6. Save and print:
    ऑफ़लाइन अभ्यास के लिए मॉडल पेपर का प्रिंटआउट लें।

Important Date of JAC 12th Model Paper 2025

EventInformation
Exam Dates11 फरवरी 2025 से 03 मार्च 2025
Admit card release date28 जनवरी 2025
Exam timeदोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
Syllabusपूरे पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे
Passing Criteriaन्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य

Conclusion

JAC Class 12th Model Paper 2025 छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है जो परीक्षा की तैयारी को सरल और प्रभावी बनाता है। ये मॉडल पेपर Syllabus और Exam Pattern पर आधारित हैं, जिससे छात्रों को Questions की structure और marking को समझने में मदद मिलती है।

छात्र इन पेपर्स का अभ्यास करके अपनी कमजोरियों को पहचान सकते हैं, समय प्रबंधन में सुधार कर सकते हैं और आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं। Jharkhand Academic Council का यह कदम छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सराहनीय है।

सभी विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Mobile App Download

My name is Gaurav and I am from Deoghar, Jharkhand, i am a writer in this website (Earnjhnews.in). I have experience of writing blogs for the last 5 years and I have written blogs in various categories and have also worked in various websites. I like to write blogs in categories like education, job, scheme, car, motor, earning, stock market, trading etc. Our aim is to provide correct and accurate information to people through this website so that people can easily get information. Thank you.

Leave a Comment