India Heat Wave: अभी पूरे भारत में जैसा कि हम सब देख रहे हैं की बहुत ही ज्यादा गर्मी का प्रभाव बढ़ते जा रहा है एवं गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है इसी को देखते हुए झारखंड के विभिन्न राज्यों में स्कूल एवं कॉलेज को बंद कर दिया गया है एवं कहीं पर कक्षाएं संचालन की जा रही है झारखंड में स्कूल एवं कॉलेज को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है क्योंकि झारखंड में गर्मी का प्रभाव दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है.
हम यहां पर देखेंगे की कक्षा पहले से ले करके 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी पूरे झारखंड में कब तक है एवं फिर से कक्षाएं यथावत कब से संचालन की जाएगी.

India Garmi Ki Chhuti / Holiday: नोटिस सं०सं-2/वि01-03/2024. ../ विभागीय आदेश संख्या-1033 दिनांक 09.06.2024 द्वारा राज्य में गर्मी के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग- KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं दिनांक-15.06.2024 तक सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित किए जाने का आदेश निर्गत किया गया है।
राज्य में भीषण गर्मी और तपिश के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त सभी कोटि के विद्यालयों में वर्ग-KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं दिनांक-12.06.2024 से दिनांक-15.06.2024 तक के लिए बंद की जाती है।
- उक्त अवधि के उपरांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी।
- निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे।
- एतद् संबंधी पूर्व निर्गत आदेश को इस हद तक संशोधित समझा जाय।
- यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
- उक्त पर विभागीय प्रभारी सचिव महोदय का अनुमोदन प्राप्त है।
Also Read:JSSC ने जारी किया परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
Also Check:Life Good Scholarship Program 2024, 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगा 1 लाख तक का स्कॉलरशिप

Featured Image: www.cntraveller.in
हमलोग iti वाले को क्यों नहीं मिल रही हैं छुट्टी?