Forest Guard Vacancy: अगर आप 12वीं क्लास पास कर चुके हैं और आप सभी forest guard में अपना करिअर बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है। फॉरेस्ट गार्ड डिपार्ट्मन्ट कि ओर से 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए फॉरेस्ट गार्ड में 1484 पदों के लिए नोटीफिकेसन जारी किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 1 जुलाई 2024 तक है। अगर आप इस Forest Guard Vacancy के लिए और भी जानकारी चाहते हैं तो आप मेरे साथ इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents
अगर आप भी फॉरेस्ट गार्ड बनने का सपना देख रहे हैं तो वन विभाग के द्वारा फॉर्म भरने कि प्रक्रिया 12 जून से शुरू कर दी गई है जिसकी अंतिम तिथि 1 जुलाई 2024 तक है। जो भी विद्यार्थी पहले इस फॉर्म को भर चुके है उसे इस फॉर्म को दोबारा भरने कि जरूरत नहीं है।
Forest Guard Vacancy Age Limit
फॉरेस्ट गार्ड के द्वारा जारी किया गया इस जॉब नोटफकैशन कि आयु सीमा कि बात करें तो इसके लिए नियुनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखा गया है। सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जा सकती है।
Forest Guard Application Fees
ऐप्लकैशन फीस सभी वर्गों के लिए अलग अलग है जो नीचे दिया गया है।
CASTE | APPLICATION FEES |
General/OBC | 350 Rs |
SC/ST | 250 Rs |
Forest Guard Education Qualification
फॉरेस्ट गार्ड के इस जॉब पोस्ट के एजुकेशन क्वालिफ़िकेसन कि बात करे तो इसमें अभ्यर्थी को किसी भी बोर्ड से बस 12th पास होना अनिवार्य है।
Forest Guard Selection Process
Also Read: Post office scheme : घर बैठे महीने के मिलेंगे 20,500
फॉरेस्ट गार्ड में फॉर्म भरने के बाद सभी का फिज़िकल एक्जाम लिया जाएगा इसके बाद लिखित एक्जाम होगा ये सभी प्रक्रिया होने के बाद मेडिकल और डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन किया जाएगा।
How to Apply in Forest Guard
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाईट में जाना होगा इसके बाद वहाँ पर अपना ईमेल के साथ न्यू रेजिस्ट्रैशन करना होगा। रेजिस्ट्रैशन होने के बाद डैश्बोर्ड में आपको लॉगिन करना होगा। फिर आपको अपना पर्सनल डीटेल सही से भरना होगा फिर एक बार सबको चेक करने के बाद फीस पेमेंट करके अपना हार्ड कॉपी प्रिन्ट कर लेना है।
Quick Links
Forest Guard Recruitment Official Website
Forest Guard Official Notification And Revised Notification