Bihar DELED Admission 2025, Bihar डीएलएड ऐडमिशन शुरू कर दी गयी है। जानिए क्या हैं योग्यताएं आयु और चयन की प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Mobile App Download

Bihar DELED Admission 2025 :- बिहार डीएलएड 2025 की प्रवेश परीक्षा की Form की अप्लाइ करने की Process शुरू कर दी गई है। तो अगर आप बिहार से है स्कूल में शिक्षक बनने की अभिलाषा रखते हैं। तो आपको डीएलएड करना पड़ता है जो कि 2 साल का कोर्स होता है इसमें आप शिक्षाशास्त्र, बाल विकास, शैक्षिक मनोविज्ञान, भाषा शिक्षा, गणित, विज्ञान और सामाजिकन जैसे विषयों पर अध्ययन किया जाता है। तो आज के इस लेख में मैं आपको Bihar DELED की एडमिशन की परिक्रिया के बारे में पूरी विस्तारपूर्वक से जानकारी देने वाला हूँ। तो आप इस लेख को आंत तक जरूर पढ़ें।

तो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे एक नए आर्टिकल में जो कि Bihar DELED Admission 2025 इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को वो तमाम जानकारी देने वाला हूँ जो कि आपको ये इससे Admission Form अप्लाई करते वक्त सावधानियाँ बरतनी होगी | तो जैसा की Bihar DELED (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जिसमें हर परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमें बहुत से अभ्यार्थियों इसके लिए अप्लाई भी करते हैं। तो इसलिए मैं कुछ इम्पोर्टेन्ट जानकारी देनेवाला हूँ।

Bihar DELED 2025 – Overview

Name of Article Bihar DELED Admission 2025, Bihar डीएलएड ऐडमिशन शुरू कर दी गयी है। जानिए क्या हैं योग्यताएं आयु और चयन की प्रक्रिया
Type of ArticleAdmission
Name of the Exam Bihar DELED 2025
Mode of Application Online
Session 2025-27
Started Date20th January 2025
last date30th January 2025
Exam Date27th February 2025
Bihar DELED 2025 – Short DetailsRead the Article completely
Bihar DELED Admission 2025
Bihar DELED Admission 2025

Read Also:- JAC Board Exam Date 2025 Released: सभी कक्षाओं का परीक्षा तिथि हुआ जारी विद्यार्थी यहां से जान सकेंगे कि कब से होगी बोर्ड की परीक्षा

BSEB यानी की Bihar School Examination Board तरफ से अधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है सूचना यह है कि जो भी अभ्यर्थी Admission आवेदन में रुचि रखते हैं और D.EL.Ed Course Session 2025-27 के लिए दाखिला करवाना चाहते हैं। तो वह अभ्यार्थी आधिकारिक समय सीमा के अनुसार इस परीक्षा परिवेश पत्र को Apply कर दे हालांकि इसमें अभी बहुत ही काफी समय है Apply की तिथि 20 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 तक रखी गई है। इसकी सभी उन्हें नीचे एकत्रित करके दे रखी है। आप उसे जरूर पढ़ें।

Important Date of Bihar DELED 2025

  • 📢 Notification Released: January 2025
  • 🖥️ Online Application Start: 20 January 2025
  • Last Date of Application: 30 January 2025
  • 📝 Entrance Exam Date: 27 February 2025
  • 🎟️ Admit Card Release Date: 17 February 2025
  • 🗝️ Answer Key Release Date: 25 to 30 March 2025
  • 📊 Result Declaration Date: 15 April 2025
  • 🏫 Admission Process Date: 9 to 16 June 2025

प्रवेश परीक्षा के लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट विवरण।

Bihar D.EI.ED Entrance Exam की तिथि 27 जनवरी 2025 को तय की गई है। आप उससे पहले समय निर्देश के अनुसार पहले तो आप अपना उसके फॉर्म को Fill Up करें तभी आप इस Entrance Exam मैं बैठने की अनुमति मिल सकती है। प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक बनना एक इच्छुक उम्मीदवार के लिए आप बहुत ही महत्वपूर्ण है। तो आप इस Form को जरूर अप्लाई करें।

Education Qualification of Bihar DELED 2025

तो अगर आप इस आवेदन में रुचि रखते हैं और इस आवेदन को भरना चाहते हैं तो आपके पास Education Qualification जरूरी होता है जैसे कि आपके पास बिहार बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त या फिर CBSE बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त 12th Pass out होना चाहिए। अभ्यार्थी के पास कम से कम 50% तक का अंक होना जरूरी होगा। और जो भी आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी होंगे उन्हें सरकार द्वारा नियम के अनुसार छूट भी दी जाएगी।

Age Limt

आपके Minimum Age 17 Year तक होनी चाहिए ये कानून सरकार द्वारा लागू की जाती है। जिसको आपको Follow करना होगा अगर आप 17 साल से कम है। तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।

What Required Document of Bihar DELED 2025

📜 बिहार D.El.Ed 2025 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. 📝 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  2. 📄 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  3. 🏷️ जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  4. 🏠 निवास प्रमाण पत्र
  5. 🖼️ पासपोर्ट साइज फोटो
  6. ✍️ हस्ताक्षर

How to Apply for Bihar DELED 2025 ?

बिहार डीएलएड के ऑनलाइन की आवेदन की प्रक्रिया आपको कुछ इस प्रकार करनी पड़ेगी जो कि नीचे हमने स्टेप बाइ स्टेप बता रखी है।

  • सबसे पहले आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Bihar DELED Admission 2025
  • रजिस्टर करने के लिए आपको होम पेज पर “D.El.Ed एडमिशन 2025” का लिंक मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • फिर मांगे गए सभी जानकारीयों को Fill up करना होगा जैसे की Name , Gmail Id, Date of Birth , Mobile No, जैसे जानकारीयों को दर्ज करना होगा।
  • फिर से लॉग इन करने के लिए आपके Gmail Id पर पंजीकरण की पासवर्ड तथा कुछ डीटेल्स मिलेंगे उससे आप उपयोग करके फिर से लॉगिन हो सकती है।
  • अब अपना Education Qualification पूरी जानकारी डालेंगे।
  • इसके बाद आपको अपनी दस्तावेज की Photo या फिर PDF कोए स्कैन करके अपलोड करना होगा मांगे गए Size में
  • शुल्क का भुगतान करें लाइन मोड़ के साथ या फिर आप ऑफलाइन मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको चालान कटवाना पड़ता है बैंक से अधिकतर लोगों का Process Online ही होता है क्योंकि या सरल होता है। लेकिन जिनके पास सुविधा नहीं है। वो अब बैंक का भी इस्तेमाल करते हैं।
  • आवेदन जमा करने के बाद आवेदन पत्र को पूरी तरह से सही से पढ़ें अगर कहीं त्रुटी पाई जाती है तो उसे Edit इस सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक स्लिप मिले गी आप उसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें क्योंकि आपको जब ऐडमिट कार्ड Download करना होगा तो आपके पास कुछ जानकारी होना जरूरी होता है।

Important Link:-

Onlie ApplyClick Here (Comming Soon)
Official WebstieClick Here
Home PageClick Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Mobile App Download

My name is Gaurav and I am from Deoghar, Jharkhand, i am a writer in this website (Earnjhnews.in). I have experience of writing blogs for the last 5 years and I have written blogs in various categories and have also worked in various websites. I like to write blogs in categories like education, job, scheme, car, motor, earning, stock market, trading etc. Our aim is to provide correct and accurate information to people through this website so that people can easily get information. Thank you.

Leave a Comment