झारखंड में Food safety officer की नियुक्ति चालू।परीक्षा की तिथि 27 मई को निर्धारित की गई है।

Table of Contents
JPSC Food Safety Officer Exam 2024
जेपीएससी ने राज्य में 56 food safety officer’s की नियुक्ति का लिया निर्णय।परीक्षा की तिथि 27 मई को निर्धारित की गई हैं। लगभग 3000 अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए रांची में 17 केंद्रों का चुनाव किया गया है।परीक्षा 27 मई को दो पाली में संपन्न की जाएगी।पहली पाली का समय सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक निर्धारित की गई है वहीं दूसरी पाली का समय दोपहर 2 से 4 बजे के बीच निर्धारित की गई है। पहली पाली में अभ्यर्थी भारतीय खाद्य एवं मानक अधिनियम 2000, खाद्य संरक्षा एवं मानक नियमावली 2011 तथा विनियम 2011 से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देंगे वहीं द्वितीय पाली में अभ्यर्थी खाद्य एवं पोषण से संबंधित सामान्य ज्ञान के उत्तर दे रहे होंगे।
Important Instructions
झारखंड Food safety आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को सक्त निर्देश है की सभी अभ्यर्थी केवल नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन से ही परीक्षा लिखेंगे तथा परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन ,या किसी प्रकार की कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लाना वर्जित है। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है की सभी अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें। सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ चार रंगीन स्व हस्ताक्षरयुक्त फोटो और फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
Also Check: Google Is Hiring: गूगल से घर बैठे काम करके कमाये महीने का 87000 रुपए
Admit Card Download
Food safety officer की परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।यदि अभ्यर्थीयों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो अभ्यर्थी आयोग कार्यालय में 26 मई 2024 तक दिन के 11 बजे से शाम के 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
JPSC Food Safety Officer 2024 Highlights
Organization | Jharkhand Public Service Commission (JPSC) |
Post Name | Food Safety Officer (FSO) |
Category | Admit Card |
Status | Released |
JPSC FSO Admit Card 2024 | 21st May 2024 |
JPSC FSO Exam Date | 27th may 2024 |
Shift Timing | First Shift:- 10am To 12pm Second Shift:- 2pm To 4pm |
Selection Process | Written Exam, Document Verification, Interview |
Official Website | https://www.jpsc.gov.in/ |
Important Links
Download Your Admit Card From Here
Download Official Notification