Now NCERT Books Will Be Used In Schools : बिहार सरकार ने तय किया है कि अब स्कूलों में चलेगी एनसीईआरटी की किताबें I Bihar Board ( 12th & 10th ) के सभी परीक्षाएं सफलतापूर्वक समाप्त होने के बाद अब कॉपियों की मूल्यांकन की प्रक्रिया भी चल रहा है और राज्य के सरकारी स्कूलों में नए सत्र की पढ़ाई अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगी I
अब स्कूलों में चलेगी एनसीईआरटी की किताबें ,राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में नए सत्र में कक्षा 6वीं से ऊपर की कक्षाओं में NCERT ( National Council of Educational Research and Training ) आधारित किताबों से बच्चों को पढ़ाया जाएगा I

Table of Contents
Now NCERT Books Will Be Used In Schools: Overview
Name Of Board | Bihar Board ( BSEB ) |
Article Name | Now NCERT Books Will Be Used In Schools: अब बिहार के स्कूलों में चलेगी एनसीईआरटी की किताबें, 6th से ऊपर कक्षा के लिए |
Article Type | New Book Update (NCERT) |
किस क्लास के लिए यह अपडेट है? | 6th से ऊपर कक्षा के लिए |
Official Website | https://biharboardonline.com/ |
पुस्तक के बदलाव को लेकर प्रक्रिया शुरू
NCERT ( National Council of Educational Research and Training ) ने पुस्तक के बदलाव को लेकर बिहार बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है I इस वर्ष कंप्यूटर की किताबों को भी शामिल किया जा सकता है, कंप्यूटर की किताबें शुरू की जाएंगी ताकि छात्र तकनीकी क्षेत्र में अपना कौशल विकसित कर सकेंI NCERT के निर्देशक और सज्जन ने भी पिछले दिनों में एक कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर के किताबें चलाने की बात की है I
उनका मानना है कि अब बढ़ती तकनीकी जमाने में बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान मिलना चाहिए ताकि वैसे बच्चे जिन्हें कंप्यूटर में रुचि है वह पहले से ही अपने करियर को एक सही दिशा दे पाए I
Bihar Board में इस बार होगा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग
नई किताबों के साथ ही यह भी बात रखी गई है कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत सकारात्मक रिपोर्ट देखी गई है तो इस वर्ष भी प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर खास ध्यान दिया जाएगा I साथ ही सभी विषयों के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का सहारा लिया जाएगा ताकि बच्चों में पॉजिटिव इंप्रूवमेंट हो सके I
इस प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत Bihar Board बच्चों के स्किल डेवलपमेंट पर खास ध्यान देना चाहती है इस प्रक्रिया से बच्चों में नई-नई चीजों के बारे में जानने की इच्छा जागेगी और उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज / Practical Skills भी मिलेगा जिसे वह अपने निजी जीवन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं I
NCERT किताबों के कुछ खास विशेषताएं
जैसा कि हम जानते हैं कि- बिहार बोर्ड ने NCERT की किताबें कक्षा 6 वीं से ऊपर तक की कक्षायों में शामिल कर दिया है साथ ही कंप्यूटर की किताबें भी शामिल की गई है, तो आईए जानते हैं कि ऐसी क्या खास विशेषताएं हैं एनसीईआरटी की किताबों में जिसके वजह से सरकार ने यह फैसला लिया है I
- NCERT की किताबें कक्षा 6 से 12 के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि NCERT BOOKS के माध्यम से छात्र उच्च गुणवत्ता की शिक्षा ले सकते हैं I
- यह किताबें छात्रों को सरकारी परीक्षाओं में भी सफलता दिलाने में मदद करती है I
- चुकी NCERT की किताबें बेहद स्पष्ट रूप से लिखी गई है इसे पढ़ना बहुत ही आसान है I
- यह किताबें OFFICIAL WEBSITE पर आसानी से मिल सकती हैं कोई भी आसानी से ईबुक पीडीएफ डाउनलोड कर सकता है I
- NCERT की किताबों के सरल भाषा होने के कारण अधिकतर बच्चे परीक्षा के वक्त NCERT की किताबों को पढ़ना पसंद करते हैं जिससे बच्चों का बहुत सारा वक्त बच जाता है I
- यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए NCERT बहुत महत्वपूर्ण हैI
- नसीईआरटी किताबों की मदद से छात्र कठिन और जटिल विषयों को भी आसानी से पढ़कर समझ सकते हैं I
यह भी पढ़ें
- Bihar Board Class 11th Annual Time Table 2025 | बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं वार्षिक समय सारणी 2025
- How To Check Bihar Board 12th Exam Answer Key: जाने पूरी प्रक्रिया
- Bihar Board 10th Result Kab Aayega 2025 : इस तारीख को होगा जारी
- Bihar Board 12th Result Kab Aayega 2025: इस तारीख को होगा जारी
NCERT e-book PDF कैसे डाउनलोड करें
अब स्कूलों में चलेगी एनसीईआरटी की किताबें तो आईए जानते हैं कि हम ऑफिसियल वेबसाइट से कैसे बुक्स के पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने से पहले यह जाना बेहद जरूरी है की एनसीईआरटी की सारे कक्षाओं की सारी पीडीएफ बिल्कुल फ्री में Available है I किताब डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करें –
- सबसे पहले हम NCERT के ऑफिसियल वेबसाइट (ncert.nic.in) पर जाएंगे I
- नीचे स्क्रॉल करें और टेक्स्ट बुक (Text Book) का विकल्प देखें फिर उस पर क्लिक करें I
- इस विकल्प के अंदर हमारे पास कई विकल्प हैं जैसे पाठ्यक्रम, ईबुक, पुस्तक बी.एड पाठ्यपुस्तक हमें ईबुक विकल्प पर क्लिक करना होगा I
- ईबुक विकल्प पर क्लिक करने के बाद हमें कई विकल्प दिए जाएंगे CLICK ON PDF(I-XII)
- अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको कक्षा, विषय का चयन करना होगा और पुस्तक का शीर्षक चुनना होगा और फिर GO विकल्प पर क्लिक करना होगा I
- अब पीडीएफ (PDF) आपको दिखाई देगा आप इसे सीधे डाउनलोड कर सकते हैं I
Name Of Organization | National Council of Educational Research and Training ( NECRT ) |
---|---|
Official Website | https://ncert.nic.in/ |
Download BOOKS PDF | Link |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में बताया गया है कि Bihar Board ने यह फैसला लिया है कि 6 से 12 तक की कक्षाओं में अब स्कूलों में चलेगी एनसीईआरटी की किताबें , कंप्यूटर की किताबें शुरू की जाएंगी ताकि छात्र तकनीकी क्षेत्र में अपना कौशल विकसित कर सकें और साथ ही हमने यह भी देखा कि अगर किसी बच्चे को एनसीईआरटी बुक का पीडीएफ / E-BOOK डाउनलोड करना है तो वह ऑफिशल वेबसाइट से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं I
FAQs
NCERT की किताबें पढ़ाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
ऊपर हमने अपने आर्टिकल में पढ़ा की NCERT की किताबों की बहुत सारी विशेषताएं हैं और यह किताबें छात्रों को सरकारी परीक्षाओं में भी सफलता दिलाने में मदद करती है I
क्या हम NCERT की E-BOOK Pdf फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं?
NCERT किताबों को छात्र ऑफिसियल वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए उन्हें कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है I
NCERT इबुक पीडीएफ कहां से डाउनलोड करें?
एनसीईआरटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर सारे कक्षाओं की E-BOOK पीडीएफ उपलब्ध है, छात्र वहां से डाउनलोड कर सकते हैं I